खेल
कुश्ती: एशियाई चैम्पियनशिप के दूसरे दिन भारत को दो ब्रॉन्ज मेडल
कुश्ती: एशियाई चैम्पियनशिप के दूसरे दिन भारत को दो ब्रॉन्ज मेडल
भारत को एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को दो मेडल हासिल हुए हैं। भारत को पहलवान अनिल कुमार और ज्योति यादव ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाए। अनिल ने उज्बेकिस्तान के मुहम्मदअली शाम्सीडीनोव को ग्रीको रोमन 85 किलोग्राम भारवर्ग के कड़े मुकाबले में 7-6 से मात दी। ज्योति ने महिला वर्ग में 75 किलोग्राम भारवर्ग के में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इसी के साथ भारत की इस टूर्नमेंट में पदकों की संख्या तीन हो गई है और यह तीनों ब्रॉन्ज मेडल हैं। टूर्नमेंट के पहले दिन बुधवार को हरप्रीत सिंह ने ग्रोको रोमन 80 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।