अपराध

पुलिस ने 18 किलो विस्फोटक पदार्थ समेत एक व्‍यक्ति को किया गिरफ्तार

गोपेश्वर : पुलिस ने 18 किलो विस्फोटक पदार्थ समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ को बेचने की फिराक में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुंदन राम के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसमें एसओजी चमोली को भी शामिल किया गया। टीम ने केदारनाथ जाने वाले गोपेश्वर- चोपता मोटर मार्ग पर सगर के पास हरियाली होटल के बाहर एक व्यक्ति के बैग की तलाशी ली। जिसमें जिलेटिन हुआ। व्यक्ति ने पहचान सत्यपाल ङ्क्षसह कुंवर पुत्र गंगा सिंह कुंवर निवासी ग्राम ग्वाड़ बताई।

विस्फोट व्यक्ति कहां से लेकर आया। किस इरादे से विस्फोटक बेचा जा रहा था। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल संतोष सिंह, चंदन सिंह, कांति भट्ट, अरविंद सिंह, रविंद्र आदि शामिल थे।

 

Related Articles

Back to top button