अपराध
मामूली कहासुनी में ले ली पत्नी की जान
पटेलनगर के बंजारावाला में रविवार देर रात मामूली झगड़े के बाद आपा खोए एक युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने ही पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना पर एसपी सिटी अजय सिंह और एएसपी लोकेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से सहारनपुर के साफर कस्बे का रहने वाला अभिषेक शर्मा यहां एक निजी कंपनी में काम करता है। वह बंजारावाला में मां तरनेश पत्नी नीति शर्मा (36) व दो बेटों तुषार (10) और गर्व (8) के साथ सुरेंद्र कुमार के मकान में किराये पर रहता है।