पर्यटन

लहरों के साथ करनी है शरारत तो चले आइए ऋषिकेश

यंगस्टर्स में रिवर राफ्टिंग को लेकर खासा क्रेज रहता है। पिछले 10-15 सालों में राफ्टिंग एडवेंचर का गेम लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब अगर आप भी इस एडवेंचर का लुत्‍फ उठाना चाहता हैं तो पैकिंग करने से पहले इससे जुड़े बेसिक्स को भी जान लें। इससे आपका ट्रिप प्‍लान करना आसान हो जाएगा।

करें सही राफ्टिंग का चयन
आप कितने एडवेंचरस हैं, यह आपके राफ्टिंग के टाइप से पता चल सकेगा। राफ्टिंग दो तरह से की जाती हैं, जानें।
1- व्हाइट वॉटर राफ्टिंग : व्हाइट राफ्टिंग में पानी की तेज लहरें जब चट्टानों या पत्थरों से टकराती हैं तो इससे उठने वाला उफान पानी को सफेद बना देता है।
2- ब्लैक वॉटर राफ्टिंग : कम उफान और जहां नदी की लहरें कम हों तो उसे ब्लैक वॉटर राफ्टिंग का नाम दिया गया है।

राफ्टिंग  बोट का मजा
ऋषिकेश पहुंचकर आप डिस्टेंस के अनुसार राफ्टिंग बोट बुक करवा सकते हैं।
– ब्रह्मपुरी से रामझूला तक 3 घंटे में 12 किमी. के हिसाब से
– शिवपुरी से रामझूला तक 4 घंटे में 18 किमी.
– मैरी ड्राइव से रामझूला तक 6 घंटे 27 किमी.
– कौडियाल से रामझूला तक पूरे दिन के लिए 36 किमी.

 

Related Articles

Back to top button