उत्तर प्रदेश

अनाधिकृत रूप से चल रहा था चल रहा था शेल्टर होमः रीता बहुगुणा

देवरियाः मुजफ्फरपुर बालिका गृह का मामला अभी थमा नहीं था कि यूपी के देवरियां में भी ऐसा ही घिनौना कांड सामने आने से हड़कंप मच गया। जहां मां विंध्यवासिनी संरक्षण गृह में सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए वहां से 24 महिलाओं और कुछ बच्चों को मुक्त कराया गया। इस बारे में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि ये संरक्षण गृह अनाधिकृत रूप से चल रहा था। पहले भी कई बार इस संरक्षण गृह को बंद करने के लिए नोटिस दिए गए। इस मामले की जांच की जा रही है।

साथ ही उन्होंने कहा कि मामला बेहद गंम्भीर है, हर बिंदु पर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि देह व्यापार होता था या नहीं? ये रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। हमने लखनऊ से एक टीम वहां भेजी है। प्रमुख सचिव, महिला और बाल कल्याण से शाम तक रिपोर्ट मांगी गई है।

इस मामले में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि अवैध संरक्षण गृह की सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारकर 24 लड़कियों को मुक्त कराया है। देवरियां एसपी को दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button