उत्तराखंड समाचार

अमृत महोत्सव के तहत पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

ऋषिकेश: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषिकेश ने स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हीरक जयंती के अवसर पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान महाविद्यालय ऋषिकेश डा. दयाधर दीक्षित ने भारत के तीनों कालखंड के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सिराजुद्दौला की लड़ाई इतिहास में बड़ी बताई जाती है जबकि वह चंद घंटों की लड़ाई थी और उसने सिराजुद्दौला का सेना प्रमुख ही अंग्रेजों से जाकर मिल गया था। वास्तविक लड़ाई जो पृथ्वीराज चौहान आदि जैसे योद्धा ने की उनको उस इतिहासकार ने बहुत छोटी लड़ाई बताई। हवलदार बलवंत सिंह रांगढ़ ने भारतीय वीरों की शौर्य गाथा के बारे में बताया। कार्यक्रम में हवलदार अरुण कुमार, हवलदार दलवीर चौधरी, हवलदार धर्मेंद्र प्रसाद, हवलदार भुवन चंद जोशी, हवलदार गंगाराम बलूनी, हवलदार जेपी रतूड़ी, नायक जितेंद्र सिंह कंडारी, नायक सूबेदार मोहन प्रसाद देवरानी, सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह नायक को सम्मानित किया गया। मंच संचालन डा. सुनील थपलियाल ने किया। कार्यक्रम में आरएसएस के जिला संघचालक सुदामा सिघल, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कुसुम कंडवाल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजक सरोज डिमरी ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, नमामि गंगे प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता, प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग ,मंडल महामंत्री जयंत किशोर शर्मा, वरिष्ठ नेता हरीश आनंद, मीडिया प्रभारी मुकेश ग्रोवर, भूपेंद्र राणा, राजीव कालरा दीपक धमीजा रमेश अरोड़ा, अभिषेक गुप्ता, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button