उत्तर प्रदेश

किसानों को उनकी उपज में बढ़ोत्तरी हेतु उर्वरक, प्रमाणित बीज उपलब्ध कराएं: मुकुट बिहारी वर्मा

लखनऊ: प्रदेश के सहाकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने निर्देश दिया है कि पी0सी0एफ0 के सभी अधिकारी पूरा प्रयास करते हुए व्यवसायों में वृद्धि करना सुनिश्चित करंे। यह संस्था किसानों से जुड़ी हुई है इसलिए किसानों को उनकी उपज में बढ़ोत्तरी हेतु उर्वरक, प्रमाणित बीज समय से उपलब्ध कराते हुए उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाया जाय।

             यह निर्देश श्री वर्मा आज यहाॅं पी0सी0एफ0 मुख्यालय सभागार में पी0सी0एफ0 के सभी व्यवसायों यथा उर्वरक, मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहॅू/धान खरीद, कृषक सेवा केन्द्र, बीज, वेयर हाउसिंग एवं कोयला के कार्यो की प्रगति की समीक्षा करने के उपरान्त दिये। उन्होने कहा कि  जनपदों में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। पी0सी0एफ0 के कृषक सेवा केन्द्रों से खाद, बीज, गेहूॅ/धान खरीद के अतिरिक्त अन्य व्यवसाय भी किये जाॅय, जिससे कृषक सेवा केन्द्रों के लाभांष में वृद्धि हो सके। उन्होने कहा कि किसानों को कृषि निवेशों की आपूर्ति करना एवं उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना मुख्य उददेश्य है इसको ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी काम करना सुनिश्चित करे।

     श्री वर्मा ने कहा कि कृषक सेवा केन्द्र द्वारा अपने गोदामों/शीतगृहो एवं प्रदेश में प्रमुख स्थलों पर 426 कृषक सेवा केन्द्र स्थापित किये गये है जिसके माध्यम से कृषकों को उर्वरक, प्रमाणित बीज,रसायन,यन्त्र आदि कृषि निवेशों का वितरण किया जा रहा है। मुल्य समर्थन योजना के तहत किसानों से गेहूॅ,धान,दलहन एवं तिलहन की खरीद कृषक सेवा केन्द्रों के माध्यम से निर्धारित मूल्य पर की जा रही है। उन्होने कहा कि कृषक सेवा केन्द्रो पर किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नही होने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये। श्री वर्मा ने समीक्षा करते हुए पाया कि मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहॅू खरीद का वर्ष 2018-19 के लक्ष्य 21 लाख मै0टन के सापेक्ष 21 लाख 04 हजार 138.495मै0टन गेहॅू की खरीद अब तक की गई है जो लक्ष्य से अधिक है। उन्होने नैफेड के माध्यम से मूल्य समर्थन योजना के तहत दलहन एवं तिलहन की खरीद की समीक्षा करते हुए कहा कि दलहन एवं तिलहन की खरीद निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष करते हुए धनराशि का भुगतान भी निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित किया जाये।

     बैठक में सचिव, सहकारिता श्री अजय चैहान, आयुक्त एवं निबन्धक श्री एन0के0सिंह व पी0सी0एफ0 के प्रबन्ध निदेशक श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय तथा मुख्यालय के अधिकारियों एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक सहित अन्य सम्बधित अधिकारी उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button