देश-विदेश

केवीआईसी ने दिल्ली में जगतपुर गांव को स्वच्छता अभियान के लिए गोद लिया

नई दिल्ली: खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने स्वच्छता अभियान के लिए दिल्ली में जगतपुर गांव को गोद लिया है। केवीआईसी ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत एक पौधा रोपण कार्यक्रम से किया और इसका समापन यमुना नदी के किनारे सफाई अभियान के साथ हुआ।

गांव वालों से बातचीत करते हुए केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि वह गांव वालों के सहयोग से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की इस तरह की उत्साहपूर्ण भागीदारी से दिल्ली और एनसीआर में जगतपुर गांव सबसे सुंदर गांवों में से एक होगा।

केवीआईसी यमुना नदी के किनारे 20 पार्क बैंच लगाने जा रहा है। केवीआईसी के स्वच्छता मिशन के तहत अगला सफाई अभियान मुंबई के जुहू बीच पर होगा।

Related Articles

Back to top button