उत्तर प्रदेश

चाकू व पेचकस से मां और बहन की हत्या, शव ठिकाने लगाने में गिरफ्तार..

इंदिरानगर सेक्टर नौ में लखनऊ विश्वविद्यालय में विधि संकाय के प्रोफेसर रहे डॉ. कैलाशनाथ कश्यप के बेटे रवि ने प्रॉपर्टी के लिए पहले अपनी मां व फिर बहन की चाकू और पेचकस से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी ने दो दिन तक शवों को घर में छिपाए रखा। बदबू आने पर रविवार को किराए के डाले पर शव लादकर उसे जलाने के लिए चंद्रिका देवी के जंगल में ले जा रहा था। संदेह होने पर डाला चालक ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। इसके बाद बीकेटी पुलिस ने रवि को दबोच लिया।

19/996 इंदिरानगर निवासी तारावती (65) अपनी बेटी अनामिका उर्फ मधु (35) एवं बेटे रवि के साथ रहती थीं। सीओ गाजीपुर दिनेश कुमार पुरी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे रवि ने तारावती की हत्या कर दी। इसके बाद शव को कमरे में छिपा दिया। रवि की बहन मधु किसी काम से बाहर गई थी। वापस लौटने पर मधु ने रवि से मां के बारे में पूछा। रवि के टालमटोल करने पर दोनों में विवाद हो गया।

इसके बाद दोनों में हाथापाई होने लगी। खुद को बचाने के लिए मधु ने रवि के हाथ पर दांत से काटा, लेकिन वह उसके चंगुल से बच न सकी। पुलिस के मुताबिक रवि ने चाकू व पास में रखे पेचकस से मधु पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे मौके पर ही मधु की मौत हो गई।

मां व बहन की हत्या के बाद आरोपी ने आंगन में बिखरा खून साफ किया और शवों को ठिकाने लगाने के प्रयास में जुट गया। सीओ गाजीपुर के मुताबिक रवि का उसकी मां व बहन से विवाद चल रहा था। जांच में पता चला है कि प्रॉपर्टी को लेकर आरोपी की तारावती व मधु से अनबन थी, जिसके कारण उसने हत्या की है।
हत्या से पहले उसने मां को बेहोशी की दवा सुंघाई थी।

पोस्टमार्टम हाउस से बुक किया वाहन: डालीगंज निवासी डाला चालक सोनू के मुताबिक रवि ने रविवार सुबह उससे संपर्क किया था। रवि ने सोनू से कहा कि उसके दोस्त दिनेश सिंह का घर संडीला में है। उसके घर में दो लोगों की मौत हो गई है। शवों को गांव लेकर जाना है। इसके भाड़ा तय कर सोनू अपने साथियों के साथ रवि के घर पहुंचा। सोनू पोस्टमार्टम हाउस से शवों को भाड़े पर ले जाने का काम करता है, जहां से रवि ने किराए पर डाला तय किया था। सोनू के साथ उसके साथी डालीगंज निवासी छोटू, अब्दुल करीम, रहीम, ओमप्रकाश गुप्ता और शनि भी मौजूद थे।

 

 

Related Articles

Back to top button