छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे जारी, 10वीं में 76.5% तो इंटर में 81.87% विद्यार्थी पास

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम में विभिन्न जिलों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स की सूची में इशिका बाला (कांकेर) ने 99.17% अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद नमन कुमार कुंटिया (जशपुर) ने 99.7% और लिवांश देवांगन (बलौदा बाजार) ने 99त्न अंक प्राप्त किए। रिया केवट (बालोद) और हेमलता पटेल (रायगढ़) ने 98.83% अंक प्राप्त कर क्रमश: चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के टॉपर्स में अखिल सेन ने 98.20% अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया, जो कांकेर से हैं। श्रुति मंगथानी ने 97.40त्न के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और वह महेंद्रगढ़ से हैं। वैशाली साहू ने 97.20% अंक हासिल किए और बेमेतरा जिले से हैं। हिमेश कुमार यादव और लुभी साहू दोनों ने 97% अंक के साथ क्रमश: बलौदा बाजार से टॉप किया। इसके अलावा, निशा इक्का ने 96% अंक प्राप्त किए और वह जशपुर जिले से हैं।
10वीं में 2 विद्यार्थियों ने किया टॉप
छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं के परिणामों में ईशिका बाला और नमन कुमार खूंटिया ने संयुक्त रूप से 99.17त्न अंक प्राप्त कर कक्षा 10वीं में टॉप किया, जबकि कक्षा 12वीं में अखिल सेन ने 98.20त्न अंक हासिल करके पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में कुल 1,94,906 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 87त्न विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.67त्न रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.07त्न था।
छत्तीसगढ़ हाईस्कूल परीक्षा 2025 में कुल 323,094 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 145,141 लड़के और 177,953 लड़कियां थीं। इस वर्ष कुल उत्तीर्ण छात्र 245,913 रहे, जिससे परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 76.53त्न रहा। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.70त्न रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.39त्न रहा।
कक्षा 12वीं पास का पास प्रतिशत
छत्तीसगढ़ बोर्ड में 12वीं कक्षा के परिणाम में लड़कियों का पास प्रतिशत 84.67त्न है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.07त्न है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के तहत इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में रिकॉर्ड संख्या में छात्रों ने भाग लिया है। कक्षा 10वीं में 3.28 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि कक्षा 12वीं में 2.40 लाख से अधिक छात्रों ने अपनी किस्मत आजमाई।
10वीं और 12वीं के लिए बने परीक्षा केंद्र
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल कक्षा 10वीं के लिए कुल 2,053 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 2,400 केंद्रों का आयोजन किया गया है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। यह परिणाम ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कराए गए हैं। छात्र अब छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 24 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 से 28 मार्च तक आयोजित की थी।