देश-विदेश

दिल्ली में डेंगू पर लगा विराम

पिछले एक हफ्ते से नहीं आया कोई ताजा मामला
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में डेंगू का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। सोमवार को दिल्ली नगर निगम ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि पांच फरवरी तक दिल्ली में 33 मामले सामने आए थे। इसमें कहा गया है कि पिछले एक सप्ताह में डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है। नगर निगम की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार इस साल 12 फरवरी तक डेंगू के 33 मामले सामने आए हैं। खबरों के अनुसार एक जनवरी से 12 फरवरी की अवधि के बीच पिछले तीन साल में दो मामले सामने आए जबकि 2018 में छह और 2017 में पांच मामले सामने आए थे। इस रोग के मामले जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं। साल 2015 से अब तक डेंगू के 9613 नए मामले सामने आए जिनमें से 23 लोगों की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button