देश-विदेश

देश में कोरोना के मामलों में तेजी, महाराष्ट्र में पांच हजार व दिल्ली में 1300 से ज्यादा नए केस

नई दिल्ली। ओमिक्रोन वैरिएंट के साथ-साथ देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में मामलों में काफी तेजी देखने को मिली है। वहीं ओमिक्रोन वैरिएंट के करीब एक हजार मामले सामने आ गए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य सत्येंद्र जैन ने कहा है कि इस स्ट्रेन का राजधानी में सामुदायिक प्रसार हो गया है। इस बीच आइए जानते हैं गुरुवार को किस राज्य में कितने मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में 26 मई के बाद सबसे ज्यादा मामले

दिल्ली में 26 मई के बाद गुरुवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। देश की राजधानी में 1,313 नए मामलों की पुष्टि हुई है। पाजिटिविटी रेट 1.73 फीसद है। कल यहां 923 मामले सामने आए थे। सक्रिय मामले 3,081 हैं।

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 450 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना के 5,368 नए मामले सामने आए। कुल 1,193 मरीज़ रिकवर हुए और आज 22 मरीजो की मृत्यु हुई। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 18,217 है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है। आज राज्य में ओमिक्रोन के 198 मामले दर्ज़ किए गए हैं। मुंबई में गुरुवार को 3,671 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 46.25 प्रतिशत अधिक है।

गुजरात में 573 नए मामले सामने आए

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 573 नए मामले सामने आए हैं। 102 मरीज़ ठीक हुए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामले 97 हैं।

कर्नाटक में 707 नए मामले सामने आए

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 707 नए मामले सामने आए। 252 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

केरल में 2,423 मामले आए

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,423 मामले आए। 15 लोगों की मौत हुई और 2,879 रिकवरी हुईं। केरल सरकार के मुताबिक केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 149 लोगों की मौतों को कोविड मौतों में जोड़ा गया है।

तेलंगाना में 280 नए मामले सामने आए

तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना के 280 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में ओमिक्रोन के पांच नए मामले सामने आए हैं। इससे नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हो गई। राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया है कि नए स्ट्रेन से 22 लोग ठीक हो गए, सक्रिय मामलों की संख्या 45 हो गई।

राजस्थान में 252 नए मामले सामने आए

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के 252 नए मामले सामने आए। ताजा मामलों में से 185 जयपुर से सामने आए।

पश्चिम बंगाल एक दिन पहले के मुकाबले लगभग दोगुने मामले सामने आए

कोलकाता में कोरोना के 1,090 नए मामले सामने आए हैं, जो बुधवार को 540 थे। पश्चिम बंगाल ने लगभग छह महीने के बाद 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए। राज्य में 2,128 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को दर्ज किए गए मामलों में यह लगभग दोगुना है। एक दिन पहले 1,089 मामले सामने आए थे।

Related Articles

Back to top button