उत्तराखंड विकास खण्डउत्तराखंड समाचार

देहरादून नगर को सुन्दर स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त करने विषय पर बैठक लेते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक

प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा में देहरादून नगर को सुन्दर स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त करने विषय पर बैठक लेते हुए कहा चरणबद्ध तरीके से देहरादून नगर को सुन्दर स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के अतिक्रण हटाने के बाद जनता का पूरी तरह समर्थन मिला है। यह कार्य जनहित के हैं। नगर विकास मंत्री ने कहा आने वाले दिनों में राज्य के सभी जनपदों में जाकर अतिक्रमण के सम्बन्ध में बैठक लेंगे।  मंत्री मदन कौशिक ने कहा अगले चरण में देहरादून नगर के रिस्पना पुल से आराघर-प्रिन्सचैक, और प्रिन्सचैक-कोर्टरोड-बुद्धाचैक के अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्ही करण का काम कर लिया जाय। इसके लिए प्रशासन, पुलिस,लोनिवि,एमडीडीए का संयुक्त टीम बना कर निरीक्षण कर लिया जाय और एक कमेटी बना ली जाय। उन्होंने कहा यदि धार्मिक स्थल बीच में आते हैं, तो धर्म गुरूओं के समर्थन से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जायेगा। मंत्री मदन कौशिक ने कहा अतिक्रमण हटाने में सरकार किसी भी दबाव से कार्य नहीं करेगी और इस कार्य में किसी प्रकार की धन की कमी भी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता में है।  इस अवसर जिलाधिकारी देहरादून एस0ए0 मुरूगेशन, उपाध्यक्ष एमडीडीए विनय शंकर पाण्डे, एस0एस0पी0देहरादून निवेदिता कुकरेती एवं सचिव एमडीडीए पी0सी0दुमका मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button