उत्तर प्रदेश

पीडी के फटकार लगाने पर बैठक से भागे रोजगार सेवकों के स्वजन

परियोजना निदेशक ने सचिवों व रोजगार सेवकों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में रोजगार सेवक के स्थान पर उनके स्वजन के आने पर पीडी ने जमकर फटकार लगाई। जिस पर रोजगार सेवकों के स्वजन बैठक छोड़ भाग गए।

परियोजना निदेशक राजमणि वर्मा ने शुक्रवार ब्लाक सभागार में ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों व रोजगार सेवकों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में मौजूद रोजगार सेवकों का सत्यापन किया। पांच ग्राम पंचायतों में चयनित रोजगार सेवकों के स्थान पर उनके स्वजन बैठक में शामिल मिले। स्वजन के बैठक में शामिल उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने रोजगार सेवकों के स्वजन को जमकर फटकार लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दी। परियोजना निदेशक का कड़ा रुख देख बैठक में मौजूद रोजगार सेवकों के स्वजन आनन फानन सभागार से निकलकर बाहर भाग गए। उन्होंने अनुपस्थित रोजगार सेवकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में चयनित रोजगार सेवकों को ही अपना कार्य करने के निर्देश दिए। मनरेगा योजना के तहत जल संचयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5-5 शोक पिट का निर्माण कराने, प्रत्येक गांव पंचायत में 50 श्रमिकों को कार्य दिलाने को कहा। गांव में लोगों के डबल जाब कार्ड होने पर एक को कटवाने के निर्देश दिए। एडीओ पंचायत पंचायत मयंक गौर, प्रवेश राजपूत, प्रदीप यादव, जगवीर सिंह, सुशील कौशल, राघवेंद्र सिंह, देवेंद्र यादव आदि रहे।

Related Articles

Back to top button