उत्तर प्रदेश

बच्चों में दिखा देश भक्ति का जज्बा,गूंजा वंदे मातरम

इटावा महोत्सव में मंगलवार को कला कौशल एवं पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज बनाकर वंदे मातरम का नारा लगाया तो पूरा पंडाल राष्ट्रीय कौशल की प्रतिभा से गूंजने लगा। 1500 से अधिक स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज बनाकर अपने पोस्टर हाथ में लेकर प्रदर्शित किए थे। एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह व डीआइओएस राजू राणा एवं एसएमजीआई चेयरमैन विवेक यादव ने प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि एएसपी ग्रामीण ने कहा कि यह प्रतियोगिता भारतीय संविधान की आत्मा से जोड़ने वाली कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक अद्भुत कार्यक्रम है। उन्होंने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा कि बतौर छात्र जीवन में उन्होंने इस प्रकार के आयोजन में बच्चों की प्रतिभागिता को लेकर इतना उत्साह नहीं देखा। उन्होंने अच्छे आयोजन के लिए डा. आनंद को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि डीआइओएस राजू राणा ने कहा कि यह प्रतियोगिता महोत्सव की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। शिक्षकों व अभिभावकों की प्रतिभागिता के लिए वह बधाई के पात्र हैं। छह वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में शिशु से स्वतंत्र वर्ग तक सभी ने राष्ट्रीय ध्वज बनाया। जबकि शिशु वर्ग में कक्षा दो तक राष्ट्रीय ध्वज विषय बच्चों को दिया गया। प्राइमरी वर्ग में भारत का राष्ट्रीय चिन्ह, जूनियर वर्ग में जल है तो कल है, माध्यमिक वर्ग में कोरोना जैसी महामारी से कैसे बचें, वरिष्ठ वर्ग में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की चित्रात्मक वीर गाथा व स्वतंत्र वर्ग में किसी भी विषय पर कला का प्रदर्शन किया गया। संयोजक डा. आनंद व नीलम आनंद ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन प्रधानाचार्य असरा अहमद ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक चित्रकार वीरेंद्र जैन, चित्रकार व समाज सेविका नीलिमा जैन, सुदिति ग्लोबल एकेडमी औरेया कृष्णा चेत, डा. आशीष त्रिपाठी ने निभाई। इस मौके पर एडीसीओएस डा. मुकेश यादव, पुलिस माडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक सक्सेना, इस्लामिया इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गुफरान अहमद, प्रधानाचार्य प्रमेंद्र कुमार, डा. उमेश यादव, संजय शर्मा, एसएन यादव, राजकुमार वर्मा, एसके चतुर्वेदी, भास्कर शर्मा, डा. कुश चतुर्वेदी, नमिता तिवारी आदि मौजूद रहे। संत विवेकानंद की छात्राओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। विशेष प्रतिभाओं को मिला दिलावरी देवी स्मृति सम्मान विशेष प्रतिभाओं वाले बच्चों को डीडी वैलेना एजुकेशन सोसायटी की ओर से स्वर्गीय दिलावरी देवी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मनियामऊ की छात्रा ज्योति जो कि बोलने व सुनने में सक्षम नहीं है। उसे 2100 रुपये का नगद पुरस्कार देकर कार्यक्रम संयोजक डा. आनंद ने सम्मानित किया। इस्लामिया इंटर कालेज के छात्र समीर खान को 1100 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को मिले इस विशेष पुरस्कार से न सिर्फ उनके चेहरे पर खुशी की लहर नजर आई बल्कि वे अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए और भी उत्साहित नजर आए।

Related Articles

Back to top button