उत्तर प्रदेश

बाल श्रम से बच्चों को बचाने के लिए जनपद में वार्ड स्तर पर कार्य करें समितियां: रीता बहुगुणा जोशी

लखनऊ: प्रदेश की महिला कल्याणए परिवार कल्याणएए मातृ शिशु कल्याण एवं पर्यटन मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज कहा की बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में एक वार्ड स्तरीय समिति बना ली जाए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में छोटे .बड़े उद्योगों तथा घरों में भी बच्चों से कार्य कराया जाता है। बच्चों से कार्य कराना न केवल गैर .कानूनी है अपितु ये शर्मनाक और सामाजिक स्तर पर जागरूकता की कमी भी है।

प्रो0 जोशी आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बालश्रम में संलग्न बालकों तथा देख.रेख की आवश्यकता वाले बच्चों के संरक्षण एवं पुनर्वासन हेतु महिला कल्याण विभाग एश्रम विभाग के अधिकारियों तथा बाल कल्याण समिति और स्वयं सेवी संगठनों के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक कर रही थीं। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया की वार्ड स्तर  पर समितियों के गठन में सरकारी विभाग के अधिकारीध्कर्मचारियों के साथ.साथ जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित रखा जाए। उन्होंने कहा की समिति स्थानीय स्तर पर देख.रेख की आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हांकन करने के साथ उन बच्चों के संरक्षण अवं पुनर्वास हेतु विभिन्न सरकारी विभागों में चल रही योजनाओं से उन्हें लाभान्वित भी कराने का कार्य भी करे।

Related Articles

Back to top button