देश-विदेश

यमुना सिटी में बुलंदशहर-खुर्जा के 55 गांव होंगे शामिल

 नोएडा: बुलंदशहर विकास प्राधिकरण और खुर्जा विकास प्राधिकरण के 55 गांव यमुना प्राधिकरण में शामिल होंगे. इसके लिए तीनों प्राधिकरण ने सहमति दे दी है. अब प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया है. सरकार की मुहर के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि खुर्जा और बुलंदशहर के 55 गांवों को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में शामिल किया जाएगा. अभी तक बुलंदशहर जिले के 40 गांव यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में शामिल हैं. अब यह संख्या 95 तक पहुंच जाएगी. नए गांवों के इलाके में कार्गो-लॉजिस्टिक्स हब बनाया जाएगा. इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट के आसपास स्मार्ट सिटी, कार्गो और लॉजिस्टिक्स हब, मेडिकल डिवाइस पार्क, टॉय पार्क और बड़ी औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जाने हैं. इन सब परियोजनाओं के लिए जमीन की जरूरत है. इन 55 गांवों को यमुना प्राधिकरण में शामिल करने की सैद्धांतिक मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है. अब यमुना प्राधिकरण की ओर से प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. उम्मीद है कि बहुत जल्द सरकार इसको मंजूरी दे देगी. रेलमार्ग से जुड़ेगा लॉजिस्टिक हब यमुना प्राधिकरण लॉजिस्टिक हब को रेलमार्ग से जोड़ेगा. इसके लिए चोला रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है. यह इस इलाके से करीब 16 किलोमीटर दूर है. इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि यह पूरा इलाका दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग और डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ सके. इसकी योजना प्राधिकरण बना चुका है. जल्द ही इस पर अमल होगा.

Related Articles

Back to top button