उत्तर प्रदेश

राष्ट्रपति ने संगम क्षेत्र का क्रूज से भ्रमण कर प्रयागराज कुम्भ-2019 की तैयारियों का अवलोकन किया

लखनऊभारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी ने जनपद प्रयागराज में संगम क्षेत्र का क्रूज से भ्रमण कर प्रयागराज कुम्भ-2019 की तैयारियों का अवलोकन किया और इसकी सराहना भी की। उन्होंने स्नान के दौरान लोग गंगा जी के गहरे पानी में न जा सकंे इसके लिए की गयी अत्याधुनिक बैरिकेडिंग व्यवस्था की भी प्रशंसा की। इस दौरान प्रयागराज मण्डलायुक्त तथा मेलाधिकारी ने कुम्भ हेतु की गयी तैयारियों के बारे में राष्ट्रपति जी को विस्तृत जानकारी दी गयी।

इसके उपरान्त राष्ट्रपति जी ने संगम नोज पर अपने परिजनों के साथ विधिवत गंगा पूजन एवं गंगा आरती की। इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा अन्य मंत्रिगण ने भी गंगा पूजन एवं आरती की। उन्होंने संगम नोज पर ही स्थापित कुम्भ सेल्फी प्वाइण्ट पर मुख्यमंत्री जी, अन्य मंत्रिगण तथा कुम्भ टीम के साथ फोटोग्राफी भी करायी। इसके बाद राष्ट्रपति जी ने संगम नोज पर महर्षि भारद्वाज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1953 में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद जी कुम्भ मेले में पधारे थे। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी दूसरे राष्ट्रपति हैं, जो कुम्भ मेले में सम्मिलित हुए हैं।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ तथा महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button