उत्तराखंड समाचार

रोडवेज कर्मचारी करेंगे पांच जनवरी को सचिवालय कूच

देहरादून: वेतन के भुगतान, संविदा व विशेष श्रेणी कार्मिकों के नियमितीकरण समेत अन्य मांगों पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रबंधन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। परिषद से जुड़े सैकड़ों कर्मियों ने बुधवार को देहरादून समेत तीनों मंडल में धरना-प्रदर्शन किया। चेतावनी दी गई कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 28 दिसंबर को रोडवेज मुख्यालय घेराव व पांच जनवरी को सचिवालय कूच होगा।

बुधवार को दून में परिषद से जुड़े कार्मिक गांधी रोड स्थित मंडल कार्यालय पहुंचे एवं दोपहर तक धरना-प्रदर्शन किया। परिषद के प्रांतीय महामंत्री दिनेश पंत ने अधिकारियों पर कर्मचारियों की मांगें न मानने का आरोप लगाया। कहा कि कोरोना काल के दौरान बंद किए प्रोत्साहन भत्ते को बहाल करने के लिए परिषद लंबे समय से मांग कर रही है लेकिन अधिकारी सुन नहीं रहे। वर्तमान में आधी धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जा रही, जिससे संविदा व विशेष श्रेणी के तहत काम कर रहे चालक-परिचालक को काफी नुकसान हो रहा। प्रबंधन इन कर्मचारियों के नियमितीकरण पर भी निर्णय नहीं ले रहा है। परिषद ने मांग की है कि नियमितीकरण न होने तक उपनल कार्मिकों की तरह वेतन दिया जाए। साथ ही मृतक आश्रितों का भी विनियमितीकरण किया जाए। सेवानिवृत्त व मृतक कार्मिकों के देयकों का भुगतान और वेतन रिकवरी रोकने आदि की मांग भी की गई। धरना-प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र अधिकारी, अनुराग नौटियाल, प्रेम सिंह रावत, विपिन बिजल्वाण, मेजपाल सिंह व राकेश पेटवाल समेत सैकड़ों कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button