उत्तर प्रदेश

विकासनगर में बिजली उपकेन्द्र पर बवाल

लखनऊ: बिजली संकट से त्रस्त लोगों ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बार विकासनगर में हंगामा किया। नाराज लोग उपकेंद्र के भीतर घुस गये। इस दौरान उग्र भीड़ व बिजलीकर्मियों में भिड़ंत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। वहीं भीषण गर्मी में आलमबाग, योजना भवन, पारा के मुनेश्वरपुरम व नेहरू क्रॉस में ट्रांसफार्मर में आग लग गई।

विकासनगर उपकेंद्र में बीती रात 11.30 बजे ठप हो गया। इससे खुर्रमनगर, पंतनगर, आदिल नगर, कल्याणपुर, शेखूपुरा, अबरार नगर व साकेत विहार सहित कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। परेशान लोगों ने उपकेंद्र और कॉल सेंटर पर फोनकर बिजली की जानकारी मांगनी चाही, लेकिन कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया। वहीं जूनियर इंजीनियर व एसडीओ के मोबाइल स्विच ऑफ थे। इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया और आधी रात 12.30 बजे उपकेंद्र पर धावा बोल दिया। बिजली चालू कराने की मांग पर उग्र भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया। वहीं लो-वोल्टेज के कारण रविवार को आशियाना सेक्टर-एम, भूतनाथ मार्केट, गोमतीनगर व जानकीपुरम के लोग बेहाल रहे।

कल्याणपुर और रानीगंज में बिजली गुल: आलमबाग के वीआईपी रोड पर ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे पांच घंटे बिजली गुल रही। नेहरू क्रॉस में ट्रांसफार्मर में आग लगी। रात आठ बजे योजना भवन व पारा के मुनेश्वरपुरम में ट्रांसफार्मर में आग लगी। आलमबाग बस अड्डे के पास केबल फाल्ट हो गया। वहीं कल्याणपुर के यूनिटी सिटी में शनिवार रात को चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। यूपीआईएल उपकेंद्र के अंतर्गत रानीगंज, बशीरतगंज में बिजली की आवाजाही से लोग दिनभर परेशान रहे।

बिजली तार टूटने से बिजली गुल: काकोरी मोड़ के उपकेंद्र से आने वाली बिजली सप्लाई रविवार सुबह से पिंक सिटी के गंगा विहार कॉलोनी सहित दर्जनों कालोनियों में बिजली गुल हो गई। भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से लोग बिलबिला गये।

Related Articles

Back to top button