अपराधदिल्ली

साढ़े तीन महीने बाद भी पुलिस को दोनों का नहीं लगा कोई सुराग,

दिल्ली पुलिस के नॉर्थ ईस्ट साइबर थाने का एसआई अंकुर मलिक, जो साइबर फ्रॉड के मामलों में फ्रीज खातों से 50 लाख रुपये लेकर गायब है। उसके साथ जीटीबी अस्पताल थाने में तैनात एक शादीशुदा महिला एसआई भी है। दोनों मार्च से लापता हैं, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और जांच जारी है।

नॉर्थ ईस्ट साइबर थाना पुलिस ने हज यात्रा के नाम पर ठगी करने वाले को अरेस्ट किया था। इस ‘गुड वर्क’ को दिल्ली पुलिस के फेसबुक पेज पर 30 सितंबर 2024 को पोस्ट किया गया। इसी पोस्ट के नीचे 4 अक्टूबर 2024 को एक युवक ने कमेंट किया है, ‘सबसे करप्ट स्टाफ यहां का एसआई अंकुर मलिक।’ यही एसआई साइबर फ्रॉड के मामलों में फ्रीज बैंक खातों से 50 लाख 45 हजार रुपये लेकर मार्च महीने से गायब है। जीटीबी अस्पताल थाने में तैनात रही एक शादीशुदा महिला सब इंस्पेक्टर भी इसके साथ है। साढ़े तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन दोनों को लेकर पुलिस कोई सुराग नहीं ढूंढ सकी है।

कार गुजरने की नहीं मिली कोई सूचना

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआई अंकुर मलिक और महिला एसआई दोनों दिल्ली से एक कार में सवार होकर मार्च के महीने में निकलते दिखे। यह कार अंकुर की थी। पुलिस ने नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से कार का नंबर साझा किया, लेकिन इस कार के कहीं से गुजरने की कोई सूचना आज तक नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button