देश-विदेश

हंसराज कालेज के बाहर छात्रों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। हंसराज कालेज में गो-संवर्धन और अनुसंधान केंद्र खोलने से उठा विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को छात्रों ने कालेज के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया। आल इंडिया स्टूडेंटस एसोसिएशन (आइसा) अैर क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के सदस्यों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि महिला छात्रावास की जमीन पर गौशाला खोली गई है। हालांकि कालेज प्रशासन ने छात्रों के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। प्राचार्य प्रो. रमा शर्मा ने बताया कि गोबर, मूत्र, दूध आदि उत्पादों पर अनुसंधान के सिलसिले में परिसर में एक गाय है। गौशाला नहीं खोली गई है।

वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि जिस जगह गो संवर्धन और अनुसंधान केंद्र खोला गया है, वहां महिला छात्रावास खुलना था। कालेज प्रशासन विश्वविद्यालय के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को ध्वस्त करने पर तुला हुआ है। छात्रों ने कहा कि हाल ही में प्राचार्य डा. रमा ने पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कालेज में एक मासिक हवन आयोजित किया जाता है, जिसमें गाय के उत्पादों का उपयोग किया जाता है। जो अब गौशाला द्वारा प्रदान किया जाएगा। छात्रों ने मांग की है कि तत्काल गौशाला बंद किया जाए। गौ संवर्धन के फंड से कालेज में सीटें बढ़ाई जाएं ताकि अधिकाधिक छात्र पढ़ाई कर सकें। छात्रावास का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।

Related Articles

Back to top button