18 नवंबर को मसूरी में होगा ‘कॉमेडी नाइट विद सुनील ग्रोवर’ शो
देहरादून 18 नवंबर की शाम, दूनवासियों के लिए कॉमेडी और म्यूजिक के नाम होने वाली है। जी हां, इस दिन मसूरी में ‘कॉमेडी नाइट विद सुनील ग्रोवर’ शो का आयोजन होगा। इसमें कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर अपने कॉमेडी के किरदारों से सबको लोट-पोट करेंगे। वहीं, बॉलीवुड सिंगर इंदीप बख्शी ‘काला चश्मा’, ‘सटर्डे-सटर्डे’ जैसे मशहूर गानों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
कनक चौक स्थित एक होटल में बॉलीवुड सिंगर इंदीप बख्शी और सहकलाकार फराह लखानी पत्रकारों से मुखातिब हुए। सिंगर इंदीप बख्शी ने कहा कि उनका देहरादून से खास लगाव रहा है। वह पिछले तीन वर्षों से समय-समय पर दूनवासियों के बीच आते रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कबीर एंटरटेनमेंट और कासा एंटरटेनमेंट की ओर से 18 नवंबर को फुट हिल्स गार्डन मसूरी में ‘कॉमेडी नाइट विद सुनील ग्रोवर’ कॉमेडी शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर अपने गुत्थी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी, रिंकी भाभी जैसे प्रसिद्ध हास्य किरदारों से जनता को हंसाएंगे। शो में वह खुद भी बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति देंगे। बताया कि यह शो कॉमेडी, संगीत और ग्लैमर से भरा होगा।