देश-विदेश

कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 2.86 लाख नए केस, पॉजिटिविटी रेट 16% से बढ़कर 19.5% हुआ

कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे के दौरान 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं जबकि 573 मरीजों की जान चली गई. इसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 लाख 2 हजार 472 हो गई है. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी से बढ़कर 19.5 फीसदी हो गया है. पिछले चौबीस घंटे के दौरान 14 लाख 62 हजार 261 लोगों को कोरोना टेस्ट कराया गया. अब तक देश में 72 करोड़ 21 लोगों लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है.

इससे पहले, बुधवार को कोरोना वायरस के 2 लाख 85 हजार 914 नए केस सामने आए थे और 665 लोगों की मौत हो गई थी. आइये जानते हैं कोरोना संक्रमण के देशभर में कहां पर कितने नए मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में 35,756 नए मामले, 79 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए और महामारी से 79 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में राज्य में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. बुलेटिन के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 76,05,181 हो गए. राज्य में अब तक कोविड से 1,42,316 मरीजों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन से संक्रमण के 2,858 मामले सामने आए हैं जिनमें से 1,534 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी कोविड के 2,98,733 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के अनुसार, मुंबई में संक्रमण के 1,858 नए मामले सामने आए और महामारी से 13 मरीजों की मौत हो गई.

Koo App #COVID19 UPDATE: 💠163.84 cr vaccine doses have been administered so far under Nationwide Vaccination Drive 💠India’s Active caseload currently stands at 22,02,472 💠Active cases stand at 5.46% Read here: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1792883 #IndiaFightsCorona View attached media content – PIB India (@PIB_India) 27 Jan 2022

बिहार में कोरोना से और 7 लोगों की मौत, 2021 नए मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और सात लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2021 नये मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से पटना में दो जबकि गया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में राज्य में आए 2021 नये मामलों में सबसे अधिक 336 मामले पटना में आए हैं जबकि बेगुसराय में 214 एवं मुजफ्फरपुर में 122 मामले आए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड के 12,596 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,45,290 नमूनों की जांच की गई है.

कर्नाटक में कोविड-19 के 48 हजार 905 नये मामले

कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 48,905 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,54,413 हो गयी, जबकि 39 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,705 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. इससे पहले राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,400 मामले सामने आए थे. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 41,699 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 32,57,769 हो गयी. कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,57,909 हो गयी है.

बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 22,427 नये मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हुई. कर्नाटक में बुधवार को 2,17,230 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. अब तक कुल 6,10,68,141 नमूनों की जांच की गई है. संक्रमण की दर 22.51 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.07 प्रतिशत बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और 23 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 23 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23,106 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोविड के 10,937 नये मामले आए हैं. उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 18,76,791 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, संक्रमण से पिछले 24 घंटों में मेरठ, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर और कानपुर में दो-दो मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में, 17,074 कोविड संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में अभी तक कुल 18,76,791 लोगों ने इस बीमारी को मात दिया है. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल कुल 80,342 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है.

सोर्स: यह abp न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ यूके न्यूज 360 टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related Articles

Back to top button