डाक्टर्स डे के दिन चिकित्सा पदाधिकारी डा. सतीश कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) ने चौपारण के सामुदायिक चिकित्सका केंद्र के प्रभारी डा. सतीश कुमार को तीन हजार रुपये घूस लेते आज डाक्टर्स डे के दिन ही गिरफ्तार कर लिया है। ममता वाहन के बिल भुगतान कराने के एवज में उन्होंने पांच हजार की रिश्वत की मांगी थी। गिरफ्तार डाक्टर सतीश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
राष्ट्रीय डाक्टर्स डे दिवस पर भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) ने चौपारण के सामुदायिक चिकित्सका केंद्र के प्रभारी डा. सतीश कुमार को तीन हजार रुपये घूस लेेते गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उन्होंने ममता वाहन के 7 माह के लंबित बिलों पर हस्ताक्षर करने के एवज में पांच हजार की रिश्वत की मांग की थी।
यह शिकायत चौपारण प्रखंड के दादपुर निवासी उज्जवल कुमार सिन्हा, ममता वाहन के मालिक ने एसीबी से की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए डाक्टर को सोमवार को पकड़ लिया। गिरफ्तार करने के बाद डाक्टर सतीश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक आरिफ इकराम ने गिरफ्तारी की पुष्टि की।
टीम ने डाक्टर के सरकारी आवास एवं सामुदायिक अस्पताल में छापेमारी की, जहां से 2.38 लाख नकद भी बरामद हुए हैं। ज्ञात हो कि डा. सतीश कुमार पूर्व में भी विवादों में रहे हैं। उन पर स्थानीय नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड केंद्रों से कथित मासिक उगाही के आरोप पहले भी लग चुके हैं। डाक्टर्स डे पर हुई यह गिरफ्तारी विभाग के लिए बेहद शर्मनाक है