राजनीति

अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले को मिला कांग्रेस का भी समर्थन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत और 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में पीडीए फॉर्मूले पर पूरा जोर लगा रखा है. अब उनकी इस रणनीति को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का भी समर्थन मिलता नजर आ रहा है.

यूपी स्थित रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केरल स्थित वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार,1 जून को सपा चीफ अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी.

दोनों ने अपने बधाई संदेश में सपा चीफ के पीडीए फॉर्मूले का जिक्र किया. राहुल गांधी ने अखिलेश को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- PDA की बुलंद आवाज अखिलेश यादव भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! आप स्वस्थ रहें, खुश रहें – हम इस न्याय और बराबरी की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ हैं.

वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं PDA समाज की प्रखर आवाज अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ एवं दीर्घायु हों, सामाजिक न्याय की लड़ाई हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.
इससे पहले 19 जून को जब राहुल गांधी का जन्मदिन था, तब सपा चीफ ने जब उन्हें बधाई संदेश लिखा, उस वक्त भी राहुल ने पीडीए का जिक्र किया था. सपा चीफ के बधाई संदेश के प्रतिउत्तर में राहुल ने लिखा था- अखिलेश जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद. उत्तर प्रदेश की जनता – ख़ासकर PDA की आवाज़ को – हम सड़क से संसद तक और भी मज़बूती से उठाते रहेंगे. साथ मिलकर, डटकर.

बता दें यूपी में सपा और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था. हालांकि विधानसभा चुनाव को लेकर कई अटकलें लगाई जा रहीं हैं. सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद और कांग्रेस के अन्य नेताओं के बयान इस ओर संकेत कर रहे हैं कि अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो अलायंस मुश्किल में पड़ सकता है.

हालांकि बीते दिनों एक प्रेस वार्ता में अखिलेश ने इमरान और अन्य कांग्रेसी नेताओं के हालिया बयानों के संदर्भ में कहा था कि जिसको छोड़कर जाना जाए. इंडिया अलायंस, इंटैक्ट है और हम साथ इलेक्शन लड़ेंगे.

Related Articles

Back to top button