देश-विदेश

एपल ने भारत में शुरू की iPhone 11 की मैन्युफैक्चरिंग, रविशंकर प्रसाद बोले- ये सिर्फ शुरुआत है

दुनिया की प्रसिद्ध मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी एपल ने अपना नवीनतम आईफ़ोन 11 अब भारत में बनाना शुरू कर दिया है. ये भारत से बनाया जाने वाला आईफ़ोन का पांचवां मॉडल है. इसके पहले एपल ने SE, 6S, 7 और XR मॉडल को भी भारत में बनाना शुरू किया था. अब अपने सबसे नए मॉडल का निर्माण भी भारत में शुरू कर दिया है.

भारत सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रयासों से पिछले छह सालों भारत में मोबाइल फ़ोन निर्माण की दिशा में बहुत बढ़ोतरी हुई है. इसलिए आज जब आईफ़ोन 11 का उत्पादन भारत में शुरू हुआ तो इस विभाग के मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर अपनी ख़ुशी जताई.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये अपने आप में दर्शाता है कि कैसे नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत में फोन निर्माण के लिए इकोसिस्टम विकसित किया है. यह केवल एक शुरुआत है. उल्लेखनीय है कि भारत में आज 200 से अधिक मोबाइल फ़ोन फैक्टरियां चल रही हैं जो मोबाइल फ़ोन, चार्जर, बैटरी और अन्य सामान बना रही हैं. सिर्फ मोबाइल फोन निर्माण के क्षेत्र में देश में छह लाख लोगों को रोजगार मिला है.

Related Articles

Back to top button