उत्तर प्रदेश

जालौन में 77 कृषि उत्पादों के थोक सौदों के लिए ग्राम पंचायत बम्हौरीकलां का क्षेत्र सीमाबद्ध किया गया: अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ: प्रमुख सचिव कृषि विपणन एवं कृषि निर्यात  अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी है कि जिला जालौन के प्रधान मण्डी स्थल उरई के मण्डी क्षेत्र से संबंधित 77 कृषि उत्पादों के थोक सौदों के लिए जनपद के विकास खण्ड डकोर की ग्राम पंचायत बम्हौरीकलां के क्षेत्र को सीमाबद्ध कर दिया गया है। सीमाबद्ध क्षेत्र में पूरब दिशा में वन विभाग की बंजर भूमि, पश्चिम में पशु पालन विभाग की भूमि, उत्तर में वन विभाग की भूमि तथा दक्षिण में उरई-कानपुर फोरलाइ्रन मार्ग निर्धारित किया गया है।

प्रमुख सचिव ने बताया है कि इस निर्धारित क्षेत्र में ही 77 कृषि उत्पाद 1-धान, 2-चावल, 3-ज्वार, 4-बाजरा, 5-मक्का, 6-गेहूँ, 7-जौ, 8-बेझर, 9-जई, 10-उर्द, 11-मूंग, 12-चना, 13-मटर, 14-अरहर, 15-मसूर, 16-लोबिया (बीज,), 17-सोयाबीन, 18-ढैंचा (बीज), 19-ग्वार, 20-सनई (बीज), 21-मूंगफली, 22-तिल, 23-लाही तथा सरसों, 24-अलसी, 25-अण्डी, 26-सेंहुआ (बीज), 27-महुआ की गुठली, 28-गुल्लू, 29-कुसुम (बीज), 30-सूरजमुखी (बीज), 31-आलू, 32-प्याज, 33-लहसुन, 34-अरबी, 35-अदरक (हरी), 36-मिर्च, 37-टमाटर, 38-बन्दगोभी, फूलगोभी, 39-गाजर, 40-मूली, 41-बैंगन, 42-टिण्डा, 43-लौकी, 44-हरी मटर, 45-परवल, 46-कटहल (कच्चा), 47-ककड़ी, खाीरा, 48-पेठा, 49-भिन्डी, 50-कद्दू, 51-करेला, 52-तरोई, 53-शकरकन्द, 54-नीबू, 55-नारंगी, 56-मुसम्मी, 57-माल्टा, 58-ग्रेपफ्रूट, 59-केला, 60-अनार, 61-खरबूजा, 62-तरबूज, 63-पपीता, 64-सेब, 65-अमरूद, 66-बेर, 67-आंवला, 68-लीची, 69-चीकू, 61-आडू, 71-लोकाट, 72-आम, 72-कटहल (पक्का) , 74-खुबानी, 75-नाशपाती व नाख, 76-चकोतरा, 77-अंगूर के थोक सौदे किए जायेंगे।

Related Articles

Back to top button