उत्तर प्रदेश

बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक – महानिदेशक डॉ0 एस. राजू

लखनऊ: भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के सेक्‍टर-ई, अलीगंज, लखनऊ स्थित कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय अनु.जा./ अनु. जन.जा. कल्‍याण समिति द्वारा डॉ. बी. आर. आम्‍बेडकर की प्रतिमा स्‍थापित की गई, जिसका अनावरण दिनांक 19 मई, 2023 को डॉ. एस. राजू, महानिदेशक, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ0 एस. राजू  ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक है ओर समझ को एक नयी दिशा देने वाले है.  कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय अनु.जा./ अनु. जन.जा. कल्‍याण समिति के अध्‍यक्ष श्री डी. भारती, निदेशक द्वारा किया गया। सेवानिवृत्‍त अधिकारियों एवं अन्‍य अतिथियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ। अखिल भारतीय अनु.जा./ अनु. जन.जा. कल्‍याण समिति के अध्‍यक्ष श्री डी. भारती, निदेशक द्वारा महानिदेशक महोदय तथा सभी अतिथियों एवं सेवानिवृत्‍त अधिकारियों का सम्‍मान किया गया।
सर्वप्रथम महानिदेशक  एवं श्री नरेंद्र विठोबा नितनवरे, अपरमहानिदेशक एवं विभागाध्‍यक्ष, उ.क्षे. द्वारा प्रतिमा का माल्‍यार्पण किया गया। साथ ही महानिदेशक द्वारा अम्‍बेडकर वाटिका में वृक्षारोपण करके कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया गया। वृक्षारोपण के उपरांत महानिदेशक महोदय एवं अतिथियों का स्‍वागत प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर के जीवन वृत्‍तां‍त एवं उनके कृतित्‍व पर विमर्श किया गया। महानिदेशक  द्वारा जनपद संसाधन मानचित्र एवं भूवैज्ञानिक Quadrangle मानचित्र का विमोचन किया गया तथा एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का समापन धन्‍यवाद प्रस्‍ताव के ज्ञापन से हुआ।

Related Articles

Back to top button