उत्तर प्रदेश

डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के छात्रों का हुआ कैम्पस प्लेसमेंट

लखनऊ: डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के निदेशक प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने बताया कि बी०बी०ए० के 01 और एम०बी०ए० के 03  छात्रों का टेक्जेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद में  एसोसिएट रिक्रुटर के  पद पर 2.04 लाख  के एनुअल पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट हुआ, जिनमें रिया सिंह (बी०बी०ए०), आर्या अवस्थी (एम०बी०ए०), अभिषेक प्रताप सिंह (एम०बी०ए०),  उमेश जायसवाल (एम०बी०ए०) है तथा जिसमें बी०टेक के 03 छात्रों का इंडियामार्ट  इंटरमेश लिमिटेड, नोएडा में एग्जीक्यूटिव के पद पर 03 लाख के एनुअल पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। जिनमें वैष्णवी बी०टेक (सी०एस०), शिवम् कुमार बी० टेक (सी०एस०), दिव्यांका वार्ष्णेय बी० टेक (ई०सी०) है।
विश्वविद्यालय परिवार की ओर से कुलपति प्रो0 राणा कृष्ण पाल सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह और डायरेक्टर प्लेसमेंट विराग दीक्षित  ने चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button