उत्तर प्रदेश

भदोही में कारपेट मार्ट से कालीन उद्योग को मिलेगी गति और बढ़ेगा निर्यात: डा0 नवनीत सहगल

लखनऊ: प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि भदोही में कालीन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कारपेट मार्ट का निर्माण कराया गया है। इससे जहां कालीन उद्योग को गति मिलेगी, वहीं निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने 180 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भदोही कारपेट मार्ट के हस्तांतरण की कार्यवाही इसी माह पूर्ण कर ली जायगी। साथ ही अगले माह इसी मार्ट में वृहद स्तर पर मेले का आयोजन भी कराया जायेगा।

      डा0 सहगल ने यह जानकारी यहां निर्यात प्रोत्साहन भवन में भदोही इन्डस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथारिटी (बीडा) के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दी। उन्होंने हस्तांतरण की कार्यवाही के लिए जी0एम0डी0आई0सी की अध्यक्षता में समिति गठित कर समस्त औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही हस्तांतरण में विलम्ब के लिए निर्माण निगम के अधिकारियांे को कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले इस मार्ट के निर्माण में ढिलाई बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

      प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कालीन निर्यातकों के साथ बैठक आयोजित कर मौके पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाय। इसके अलावा कालीन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अवस्थापना सुविधा को भी सुदृढ़ किया जाय। उन्होंने कहा कि भदोही में निर्यातकों की सुविधा के लिए बावतपुर से भदोही तक शीघ्र ही 04 लेन रोड़ का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने भदोही औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने के लिए 30 कि0मी0 रोड के सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

Related Articles

Back to top button