उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बैसाखी के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बैसाखी का त्योहार हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का प्रतीक है। नई फसल के कटने से जुड़ा यह त्योहार हमारे देश की कृषक परम्पराओं और समृद्ध संस्कृति का भी परिचायक है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बैशाखी के दिन दसवें सिख गुरू गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। यह दिन भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े उत्साह से अलग-अलग त्योहारों के रूप में मनाया जाता है। ये सभी त्योहार नव वर्ष के आगमन के प्रतीक हैं।

मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी प्रकार के अनुष्ठान घर पर रह कर ही सम्पन्न करें और लाॅक डाउन को पूर्ण समर्थन देें। इससे देश व प्रदेश में कोरोना वायरस कोविड-19 के विरुद्ध अभियान को एक गति मिलेगी और हम इस संक्रमण से प्रत्येक नागरिक को बचाने में सफल होंगे।

मुख्यमंत्री जी ने कामना की है कि हर्ष और उल्लास का पर्व बैसाखी सभी के जीवन में समृद्धि और प्रसन्नता लाए।

Related Articles

Back to top button