बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री ने मृतक आश्रितों को दिये नियुक्ति पत्र

लखनऊ: महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र मिले है वे सभी मन लगाकर एवं निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। श्रीमती मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार मृतक आश्रितों को शीघ्र अतिशीघ्र नियुक्ति देने के लिये गम्भीरता से कार्य कर रही है।
बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री द्वारा श्रीमती शिवांगी सिंह सुपुत्री स्व0 कमला देवी, को जनपद आजमगढ़, श्री मनीष कुमार सुपुत्र स्व0 नन्दलाल को जनपद प्रयागराज, श्री श्रंजीव आयुष्मान यादव सुपुत्र स्व0 राम बदन सिंह को जनपद आजमगढ़, श्री विश्वदीप सुपुत्र स्व0 सीयाशरण को जनपद बुलन्दशहर, श्री विपिन चन्द्र शुक्ला सुपुत्र स्व0 चन्दमूल शुक्ला को जनपद जालौन, श्री सूर्यप्रकाश सुपुत्र स्व0 शिवशंकर विश्वकर्मा को जनपद गौतमबुद्धनगर, श्री विजय प्रताप यादव सुपुत्र स्व0 कामता प्रसाद को जनपद जौनपुर में कनिष्ठ सहायक के पद हेतु तथा श्री शिवा सुपुत्र स्व0 राजेश कुमार को जनपद आगरा एवं मो0 आफताब सुपुत्र स्व0 फरजाना खातून को जनपद अयोध्या में चतुर्थ श्रेणी पद हेतु नियुक्ति पत्र दिये गये।
इस अवसर पर सचिव महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग डॉ0 हरिओम तथा निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका उपस्थित रहीं।