देश-विदेश

देश में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा पहुंचा 23 लाख के पार, अबतक 46000 से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान

चीनी वायरस कोरोना यानी कोविड 19 के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन का आज 139वां दिन है। वहीं देश में जारी अनलॉक-3.0 का आज 12वां दिन है। अनलॉक-1.0, अनलॉक-2.0 और अनलॉक-3.0 के तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।

कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में अबतक 23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 46000 के पार पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक तकरीबन 16.39 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 23,29,639 है, जिसमें 46,091 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 6,43,948 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 16,39,600 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 60,963 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 834 लोगों की मौतें हुई।

Related Articles

Back to top button