देश-विदेश

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,89,682 हुई, अब तक 49,980 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 63489 नए केस सामने आए हैं और 944 मरीजों की इस वायरस के चलते मौत हो गई। इसके साथ ही करो संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख 89 हजार के पार हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज यानि रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 25,89,682 लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 6,77,444 सक्रिय मरीज हैं। हालांकि, इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में 18,62,258 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वही, मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 49,980 पर पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button