देश-विदेश

देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1,07,189 हुए, 24 घंटे में 17000 से ज्यादा नए मामले आए सामने

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों (Corona Cases in India) पर आज ब्रेक लगा है। कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन आज कल के मुकाबले नए केस में कमी आई है।

देश में पिछले 24 घंटों में 17,070 नए कोरोना मामले सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 14,413 लोगों ने कोरोना को मात दी है। हालांकि 23 लोगों की इसके चलते मौत हुई है।

एक्टिव केस 1 लाख के पार

कोरोना में नए मामलों में हाल ही के दिनों में तेजी के चलते एक्टिव केस भी लगातार बढ़े हैं। बीते 24 घंटों के दोरान इसमें 2634 मामलों की बढ़ौतरी देखी गई है। इसके साथ ही अब कुल एक्टिव कोरोना केस 1,07,189 हो गए हैं। वहीं दैनिक पोजिटिविटी रेट भी अब बढ़कर 3.40 फीसद पर आ गया है। दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है।

सोर्स: यह दैनिक जागरण न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ UKNews360 टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related Articles

Back to top button