देश-विदेश

डॉ मनसुख मांडविया ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नैनो यूरिया के उत्पादन और बिक्री की प्रगति की समीक्षा की

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री, डॉक्टर मनसुख मांडविया ने आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नैनो यूरिया (तरल) के उत्पादन और बिक्री की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने नैनो यूरिया को लेकर किसानों की स्वीकार्यता, उत्पादन, आपूर्ति योजना और किसानों और खुदरा विक्रेताओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए उर्वरक विभाग (डीओएफ) द्वारा शुरू किए गए कदमों को लेकर प्रगति की भी समीक्षा की।

माननीय मंत्री को जानकारी दी गई कि 1 अप्रैल, 2022 से 10 अगस्त, 2022 की अवधि के दौरान 1.23 करोड़ बोतल नैनो यूरिया का उत्पादन और प्रेषण हुआ है। 1 अगस्त 2021 से, कुल 3.27 करोड़ बोतलों की बिक्री हुई है, इसमें से 2.15 करोड़ बोतलों की बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान और 1.125 करोड़ बोतलों (500 एमएल) की बिक्री वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 10 अगस्त 2022 तक हुई है। नैनो यूरिया की मौजूदा इकाई की उत्पादन क्षमता 1.5 लाख बोतल प्रतिदिन है। सितंबर से दिसंबर, 2022 और जनवरी से मार्च 2023 तक; अतिरिक्त 4.60 करोड़ बोतलों का उत्पादन किया जाएगा। इस प्रकार वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान नैनो यूरिया की करीब 6.0 करोड़ बोतल का उत्पादन कर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। ये 6.0 करोड़ बोतलें पारंपरिक यूरिया की 27 लाख एमटी मात्रा के बराबर होंगी।

समीक्षा के दौरान, डॉ मांडविया ने पाया कि नैनो यूरिया अब देश भर के किसानों द्वारा व्यापक रूप से स्वीकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उर्वरक विभाग द्वारा राज्यों की मासिक आपूर्ति योजना में नैनो यूरिया को शामिल करने से इसकी उपलब्धता और किसानों तक पहुंच कई गुना बढ़ जाएगी। माननीय मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को मिशन मोड में नैनो यूरिया को बढ़ावा देने के निर्देश दिए ताकि इसका पूरा लाभ उठाया जा सके। उन्होंने राज्य के अन्य विभागों के साथ समन्वय में समय-समय पर खुदरा विक्रेताओं की बैठकें आयोजित करके खुदरा विक्रेताओं को इसके लिए संवेदनशील बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि नैनो यूरिया को बढ़ावा देने और किसानों द्वारा इसकी स्वीकृति वास्तव में देश के उर्वरक परिदृश्य के लिए बहुत बड़ा बदलाव साबित होगी।

नैनो यूरिया स्वदेश में विकसित किया गया एक खास नैनो उर्वरक है। यह राष्ट्र की खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आत्मनिर्भर कृषि और आत्मनिर्भर भारत के तहत की गई पहल का एक आदर्श उदाहरण है। नैनो यूरिया का उत्पादन कम कार्बन फुटप्रिंट वाली ऊर्जा दक्ष पर्यावरण अनुकूल उत्पादन प्रक्रिया द्वारा किया जाता है। मिट्टी की जगह पत्तों के जरिए उर्वरक देने से ये फसलों की उत्पादकता को 8 प्रतिशत तक बढ़ाता है. और बेहतर मिट्टी, हवा और पानी के साथ किसानों को ऊंचा लाभ प्रदान करता है। उत्पादन और बिक्री के साथ-साथ नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ाने से समय के साथ ग्रीन हाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन में कमी आएगी।

Related Articles

Back to top button