देश-विदेश

उर्वरक और रसायन ट्रावणकोर लिमिटेड (फैक्ट) पोटाश म्‍यूरिएट की दूसरी आयातित खेप (27000 मीट्रिक टन) खरीफ सीजन के लिए तूतीकोरिन बंदरगाह पहुंची

नई दिल्ली: केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, उर्वरक और रसायन ट्रावणकोर लिमिटेड (फैक्‍ट) ने चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों के दौरान उत्पादन और विपणन के मोर्चे पर उत्साहवर्धक प्रदर्शन किया है। एफएसीटी की खरीफ सीजन के लिए पोटाश म्‍यूरिएट (एमओपी) की दूसरी खेप (27000 मीट्रिक टन) कल तूतीकोरिन बंदरगाह पहुंची और पोर्ट से माल उतारने का काम प्रगति पर है।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20200822-WA0097OXU8.jpg

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20200822-WA0096SHJB.jpg

फैक्‍ट के प्रमुख उत्पाद फैक्टमफोस (एनपी 20:20:013) के साथ एमओपीएक उर्वरक मिश्रण है जिसे दक्षिण भारत के किसान पसंद करते हैं। इससे पहले कंपनी ने जून-जुलाई के दौरान एमओपी की पहली खेप और एक एनपीके मिश्रित पार्सल का आयात किया था।

समझा जाता है कि कंपनी कोविड महामारी के खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा उपाय करते हुए अपना  संचालन सबसे अनुकूल विधि से कर रही है। कृषि को प्रोत्साहित करने वाले अच्छे मानसून के साथ,सीजन के दौरान कंपनी किसानों की मांग को पूरा करने के लिए कदम उठा रही है।

Related Articles

Back to top button