उत्तर प्रदेश

भारत जोड़ो यात्रा अपार समर्थन और प्यार देने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता का आभार- कांग्रेस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का आज अंतिम दिन था। यात्रा के 3 दिनों के दौरान श्री राहुल गांधी जी को देखने और सुनने के लिए राह में बच्चे, बूढ़े, महिलायें, नौजवान तथा किसान बहुत ही उत्साहित दिखे। महिलायें और बच्चे अपने- अपने मोबाइल से यात्रा का वीडियो बना रहे थे। इस दौरान प्रशासन द्वारा यात्रा तक पहुंचाने वाले रास्तों पर बहुत ही सख्ती दिखाई गई। दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया गया था । पूरी कोशिश की गई कि यात्रा में कम से कम लोग पहुंच सके । उसके बावजूद भी राहुल गांधी जी को सुनने के लिए और अपनी पीड़ा बताने के लिए अपार जनसैलाब उमड़ा। तमाम संगठन अपनी बात राहुल गांधी जी से कहना चाहते थे ।उन्हें भी राहुल गांधी जी मिलने से रोकने की कोशिश की गई । मगर हर कोशिश करने वाले को राहुल गांधी जी ने पूरा सम्मान दिया । जो भी व्यक्ति अथवा संगठन उन तक पहुंचा, उनकी बातों को राहुल जी ने न केवल गंभीरता पूर्वक सुना बल्कि भरोसा दिलाया कि आने वाला समय बदलाव का है । बदलाव जनता द्वारा जनता के लिए होगा और बहुत ही सुखद होगा।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह ने जारकारी देते हुए बताया कि यात्रा में नौजवान किसान के साथ-साथ तामम एनजीओ, लघु एवं मध्यम उद्योग करने वाले व्यापारी जिनका नोटबंदी और गलत जीएसटी की वजह से व्यापार समाप्त हो गया, भी मिले। बागपत और शामली में गन्ना किसानों ने अपनी पीड़ा बताई। सेना में शामिल होने के लिए सुबह सुबही दौड़ने वाले नौजवानों ने अग्निवीर योजना और बंद पेंशन की वजह से असुरक्षित भविष्य पर अपनी चिन्ता जाहिर की। नौजवान बेरोजगारी से और हर व्यक्ति महंगाई से परेशान दिखा ।छोटे-छोटे बच्चों की राहुल गांधी जी को देखने की ललक, यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। महिलाओं और बच्चियों द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाना भी राहुल गांधी जी के प्रति देशवासियों के बढ़ते लगाव को दर्शा रहा था।

उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता एवं आम जनता भी राहुल गांधी जी यात्रा में शामिल होने हेतु पहुंचे। शामिल होने वाले यात्रियों के लिए ठहरने तथा खाने की उचित व्यवस्था की गई थी। जिन लोगों को यात्रा को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने की जो जो जिम्मेदारी दी गई थी, उन लोगों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। मीडिया बन्धुओं ने भी यात्रा को बहुत बेहतर ढंग से कवर किया जिसके लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बेहद आभारी है।

Related Articles

Back to top button