देश-विदेश

अगर सीएम आवास में सांसद की पिटाई हो…; स्वाति मालीवाल पर बोले अमित शाह

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच ‘जुबानी जंग’ खत्म होने का नाम नहीं ले रही। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के मंत्री उनके बारे में झूठ फैला रहे हैं।

उन्होंने मंत्रियों को अदालत में ले जाने की धमकी भी दे डाली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले पर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है। शाह ने कहा कि ‘महिला सुरक्षा पर मैं कोई बात नहीं करना चाहता, वरना केजरीवाल जी रूठ जाएंगे।’

अगर सीएम आवास में सांसद की पिटाई हो

भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह ने केजरीवाल पर अटैक करते हुए कहा, ‘भाइयों-बहनों… मुझे बताओ, मुख्यमंत्री आवास में किसी महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई हो, तो वह (सीएम केजरीवाल) दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षित रख सकते हैं क्या?’ शाह ने स्पीच का यह हिस्सा अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जिस मुख्यमंत्री के आवास पर एक महिला सांसद की पिटाई हुई हो, वह मुख्यमंत्री महिला सुरक्षा नहीं कर सकता।’

मंत्री फैला रहे झूठ: स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ‘आप’ नेताओं के आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने भाजपा के इशारे पर सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट की शिकायत इसलिए दर्ज कराई है क्योंकि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। स्वाति ने लिखा, ‘कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे हैं कि मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार की प्राथमिकी हुई है, इसलिए भाजपा के इशारे पर मैंने ये सब किया। ये प्राथमिकी आठ साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। मामला पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय उच्च न्यायालय ने रोक लगा रखी है और माना है कि पैसे का कोई लेनदेन नहीं हुआ है।’

मालीवाल ने आगे लिखा, ‘बिभव कुमार के खिलाफ शिकायत देने से पहले तक मैं इनके हिसाब से ”लेडी सिंघम” थी और आज भाजपा की एजेंट बन गई? पूरी ट्रोल आर्मी मेरे पीछे लगा दी गई सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फोन करके बोला जा रहा है कि स्वाति का कोई निजी वीडियो है तो भेजो, लीक करना है।’

(पीटीआई इनपुट के साथ), livehindustan.com

Related Articles

Back to top button