उत्तर प्रदेश

प्रथम चरण में कुल 23 नामांकन पत्र दाखिल, द्वितीय चरण में कुल 3 नामांकन पत्र दाखिल: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ: लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के प्रथम चरण में निर्वाचन हेतु नामांकन में अब तक कुल 23 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें आज कुल 19 नामांकन दाखिल किये गये। आज हुए नामांकन में सहारनपुर से आप पार्टी के श्री योगेश दहिया, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री इमरान मसूद तथा श्री अमर बहादुर (स्वतंत्र उम्मीदवार), कैराना से समाजवादी पार्टी की सुश्री तब्बसुम बेगम, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री हरेन्द्र मलिक, श्री नाहिद हसन एवं मोहम्मद सलीम (स्वतंत्र उम्मीदवार), मुजफ्फरनगर से श्री यजपाल सिंह राठी तथा श्री अशोक (स्वतंत्र उम्मीदवार), बिजनौर से श्री सोनू (जनसत्ता पार्टी), मेरठ से बीएसपी के हाज़ी मोहम्मद याकूब तथा श्री राशिद (यूडीएफएस), बागपत से श्री सलीम अहमद (सबसे अच्छी पार्टी), गाजियाबाद से विभिन्न पार्टियों के श्री राकेश सूरी, श्री राजेश कुमार सिंह तथा श्री अशोक शर्मा एवं गौतमबुद्धनगर से बीजेपी के डा0 महेन्द्र शर्मा, बीएसपी के श्री सतवीर नागर तथा इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री अरविन्द सिंह शामिल हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी  आज यहां दी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में कुल 3 नामांकन दाखिल हुए हैं, जिसमें आज फतेहपुर सीकरी से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के श्री विजय बघेल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Related Articles

Back to top button