देश-विदेश

भारत में कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार कमी होना जारी है

भारत में लगातार कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आने की रिपोर्ट मिलना जारी है। एक महीने बाद लगातार चौथे दिन संक्रमित मामलों की संख्‍या 9 लाख से कम रही।

फिलहाल देश में कुल संक्रमित मामलों की तुलना में संक्रमित मामले  केवल 12.10 पतिशत हैं, जो 8,61,853 हैं।

WhatsApp Image 2020-10-12 at 10.30.12 AM.jpeg

भारत में अधिक संख्या में लोग संक्रमण से मुम्‍त भी हो रहे हैं। संक्रमण से मुक्‍त मामलों की संख्‍या 61.5 लाख (61,49,535) के करीब है। संक्रमित मामलों और संक्रमण मुक्‍त मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है और आज यह 52,87,682 है।

पिछले 24 घंटों में 71,559 मरीज संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं, जबकि नए संक्रमित  मामले 66,732 हैं। राष्ट्रीय संक्रमण मुक्ति दर बढ़कर 86.36 प्रतिशत हो गई है।

WhatsApp Image 2020-10-12 at 10.44.19 AM.jpeg

नए संक्रमित मामलों में से 77 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्रित हैं।

महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक दिन में 10,000 से अधिक लोग संक्रमण से मुक्‍त हो रहे हैं।

WhatsApp Image 2020-10-12 at 10.48.54 AM.jpeg

पिछले 24 घंटों में 66,732 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए।

इनमें से 81 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। महाराष्ट्र में अभी भी 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे है, जबकि प्रत्‍येक 9,000 से अधिक नए मामलों के साथ कर्नाटक एवं केरल का स्‍थान है।

WhatsApp Image 2020-10-12 at 10.48.55 AM.jpeg

     पिछले 24 घंटों में 816 मौत के मामले सामने आए हैं, इनमें से लगभग 85 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के हैं।

महाराष्ट्र से मौतों के सबसे अधिक 37 प्रतिशत मामले (309 मौत) सामने आए हैं।

WhatsApp Image 2020-10-12 at 10.48.55 AM (1).jpeg

Related Articles

Back to top button