उत्तर प्रदेश

एक्टिव केसेज की संख्या और कम करने के लिए प्रभावी प्रयास किये जाने के निर्देश: सीएम

लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या तेजी से कम हो रही है। इसे और कम करने के लिए प्रभावी प्रयास किये जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रति अभी भी पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग तथा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा टेस्टिंग का कार्य पूरी सक्रियता से जारी रखा जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि रेहड़ी तथा खोमचे वालों की कोरोना टेस्टिंग के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना संक्रमण में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज किए जाने के दृष्टिगत यह आवश्यक हो गया है कि सभी चिकित्सालयों में सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु ढंग से संचालित की जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि आमजन को उपचार कराने में कोई असुविधा न हो। समस्त चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों तथा जिला चिकित्सालयों में सर्जरी सहित अन्य उपचार व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से किया जाए।
बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री भुवनेश कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button