उत्तर प्रदेश

डिप्लोमा इन गाइडेन्स साइकोलाॅजी (डी0जी0पी0) सत्र 2019-20 के प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2019

लखनऊः उत्तर प्रदेश मनोविज्ञान और निर्देशन विभाग (मनोविज्ञानशाला) ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अधीनस्थ डिप्लोमा इन गाइडेन्स साइकोलाॅजी (डी0जी0पी0) में सत्र 2019-20 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये हंै। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित प्रारूप पर 30 जून, 2019 तक मनोविज्ञान और निर्देशन विभाग (मनोविज्ञानशाला)  उत्तर प्रदेश, 2 लाउदर रोड, प्रयागराज कार्यालय में स्वीकार किए जायेंगे।

यह जानकारी निदेशक, मनोविज्ञानशाला, उ0प्र0 प्रयागराज श्रीमती ऊषा चन्द्रा ने एक विज्ञप्ति में दी उन्होंने बताया कि डी0जी0पी0 डिप्लोमा मंे अभ्यर्थी को कम से कम द्वितीय श्रेणी में एम0ए0 (मनोविज्ञानशाला या शिक्षा शास्त्र) या एम0एड0 उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि डिप्लोमा में प्रवेश हेतु आयु सीमा 01 जुलाई 2019 को अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गयी है।

श्रीमती चन्द्रा ने बताया कि डिप्लोमा में प्रवेश हेतु कुल 15 स्थान है। प्रशिक्षण हेतु कोई शिक्षण शुल्क नहीं लिया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षिक एवं आरक्षण संबधी प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं दो सक्षम अधिकारियों द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लगाना अनिवार्य है। साक्षात्कार तिथि की सूचना हेतु अभ्यार्थी डाक टिकट लगा हुआ और अपना पूर्ण एवं स्पष्ट नाम, पता लिखा हुआ अतिरिक्त लिफाफा आवेदन के साथ संलग्न करें। इस सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए उक्त कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button