उत्तर प्रदेश

लखनऊ के गर्ल्स एन सी सी कैडेटों का सैन्य कैंप का शुभारंभ

यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन के द्वारा 500 कैडेटों का 8 दिन का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप – 214 का आज एएमसी सेंटर और प्रशिक्षण कैंट लखनऊ कैंट में शुभारंभ हो गया है। रात- दिन के सैन्य कैंप में हथियारों द्वारा फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राप्ट, बैटल क्राप्ट, पीटी, योगा, विभिन्न प्रतियोगिताएं, वरिष्ठ सैन्य और पुलिस अधिकारियों द्वारा लेक्चर भी कराए जाएंगे । कमान अधिकारी कर्नल विनोद जोशी ने बताया कि सैन्य कैंप के दौरान कैडेटों को सेना के अधिकारियों और जवानों के द्वारा प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक के सैन्य क्रियाकलाप सिखाए जाएंगे। कैडेटों के सर्वांगीण विकास और राष्ट्र के लिए समर्पण, कूट कूट कर भरे जाएगें। कैंप के दौरान कैडेटों को विभिन्न पद और जिम्मेदारियां दी गई हैं ताकि नेतृत्व के गुण प्रकट हो सके। एसोसिएट एनसीसी अफसरों को कैंप के विभिन्न सैन्य पद दिए गए हैं ताकि कैम्प का सुचारू संचालन हो सके और भविष्य में बड़े पदों पर आसीन हो सके। कैंप कमांडेंट कर्नल विनोद जोशी ने आगे बताया कि नारी सशक्तिकरण और मिशन शक्ति को ध्यान में रखते हुए शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक क्षमता और दृढ़ता के लिए भारतीय सेना की प्रशिक्षण टीम कटिबद्ध और निरंतर प्रयत्नशील है। प्रत्येक दिन गर्ल्स कैडेटों को हथियारों को खोलना, जोड़ना, हिस्से पुर्जो के नाम और फायरिंग कराई जाएगी। सी सर्टिफिकेट परीक्षा में बैठने वाले कैडेटों को हथियार ड्रिल और नेतृत्व के विशेष गुण सिखाए जाएंगे। कर्नल विनोद जोशी ने आगे बताया कि राष्ट्र के तीव्र विकास के लिए महिलाओं को आगे लाना ही होगा। गर्ल्स एनसीसी बटालियन इस मकसद के साथ बहूआगामी क्षेत्रों में ट्रेनिंग दे रही है। कुछ एनसीसी कैडेट राष्ट्रीय थल सेना कैंप में भाग लेने के आगामी दिनों में दिल्ली जाने वाले हैं। उन्हें टेंट को लगाना, मैप मे अपनी स्थिति अथवा मैप में किसी स्थान की स्थिति, फील्ड क्राप्ट, बैटल क्राप्ट, जैसे कई गूढ़ विषयों पर विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। इस कैंप के क्रियान्वयन में भारतीय थल सेना के दो अफसर , सात एसोसिएट अफसर, गर्ल्स कैडेट प्रशिक्षक और 20 थल सेना के प्रशिक्षक दिन रात की ट्रेनिंग के लिए तैयार हुए हैं।

Related Articles

Back to top button