उत्तर प्रदेश

चिकन/जरी जरदोजी क्षेत्र में इकाई स्थापित करने हेतु ऋण आवेदन पत्र 16 नवम्बर तक आमंत्रित

लखनऊः एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) योजना के अन्तर्गत चिकन/जरी जरदोजी उत्पाद क्षेत्र में उद्यम, सेवा एवं व्यवसाय के लिए परियोजना/इकाई स्थापित करने हेतु ऋण आगामी 16 नवम्बर तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, 8 कैण्ट रोड, कैसरबाग, लखनऊ से किसी भी कार्यदिवस में आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।

उपायुक्त श्री पवन अग्रवाल यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के तहत चिकन/जरी जरदोजी उत्पाद की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। इस सहायता योजना के तहत 25 लाख रुपये तक की परियोजना लागत की इकाइयों को 25 प्रतिशत अधिकत्म 6.25 लाख रुपये मार्जिन मनी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

इसी प्रकार 25 लाख से अधिक एवं 50 लाख रुपये तक की इकाइयों हेतु 6.25 लाख रुपये अथवा लागत का 20 फीसदी अनुदान दिया जायेगा। 50 लाख से अधिक एवं 150 लाख रुपये तक की कुल परियोजना लागत की इकाइयों को 10 लाख रुपये अथवा लागत का 10 प्रतिशत, जो भी अधिक को मार्जिनमनी प्रदान की जायेगी। इसके अलावा 150 लाख रुपये से अधिक की परियोजना लागत वाली इकाइयों को लागत का 10 प्रतिशत अथवा 20 लाख रुपये अनुदान दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button