देश-विदेश

लाइफलाइन उड़ान की 180 से अधिक फ्लाइट्स ने आवश्‍यक चिकित्‍सकीय आपूर्ति के लिए 1,66,000 किलोमीटर से ज्‍यादा की दूरी तय की

नई दिल्ली: कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लाइफलाइन उड़ान की 180 से अधिक फ्लाइट्स का परिचालन किया गया, जिनमें से 114 उड़ानें एयर इंडिया और एलायंस एयर द्वारा परिचालित की गईं। 58 उड़ानों का परिचालन भारतीय वायु सेना द्वारा किया गया।

कवर किए गए कुल किलोमीटर 1,66,076 किलोमीटर
09.04.2020 को कार्गो की ढुलाई 10.22 टन
09.04.2020 तक कुल कार्गो की ढुलाई 248.02 + 10.22 = 258.24 टन

घरेलू कार्गो ऑपरेटर ब्लू डार्ट, स्पाइसजेट और इंडिगो वाणिज्यिक आधार पर कार्गो उड़ानों का परिचालन कर रही हैं। स्पाइसजेट ने 241 कार्गो उड़ानों का परिचालन कर 3,29,886 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 1993 टन कार्गो की ढुलाई की। इनमें से 175 घरेलू कार्गो उड़ानें थीं, जिन्‍होंने 1401 टन सामग्री की ढुलाई की। ब्लू डार्ट ने 82 घरेलू कार्गो उड़ानों का परिचालन कर 79,916 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 1,270 टन कार्गो की ढुलाई की। इंडिगो ने 15 कार्गो उड़ानों का परिचालन कर 12,206 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए  4.37 टन कार्गो की ढुलाई की है।

पवन हंस लिमिटेड ने 8 अप्रैल 2020 तक 5 कार्गो उड़ानों का परिचालन कर 3561 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गुवाहाटी, अगरतला, किश्‍तवाड़, नवापाची, श्रीनगर, जम्मू (जम्‍मू कश्‍मीर), नागपुर, औरंगाबाद तक 1.07 टन महत्‍वपूर्ण चिकित्‍सकीय सामग्री पहुंचाई।

दिनांक एयर इंडिया एलायंस आईएएफ कुल परिचालित उड़ानें
09.4.2020 04 08 01 13

* एयर इंडिया और आईएएफ ने मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वोत्तर एवं अन्य द्वीप क्षेत्रों के लिए आपस में सहयोग किया।

कार्गो में आवश्‍यक रूप से कोविड-19 संबंधित रीऐजन्ट्स, एंजाइम, चिकित्सा उपकरण, परीक्षण किट, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), मास्क, दस्ताने और एचएलएल की अन्‍य सामग्री तथा राज्‍य/संघशासित प्रदेशों की सरकारों की मांग के अनुरूप  कार्गो तथा पोस्‍टल पैकेट शामिल हैं।

अंतर्राष्‍ट्रीय

9 अप्रैल 2020 को, एयर इंडिया द्वारा शंघाई से 21.77 टन चिकित्सा उपकरण लाए गए। एयर इंडिया आवश्यकता के अनुसार महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों को लाने के लिए अन्य देशों के लिए समर्पित अनुसूचित कार्गो उड़ानों का संचालन करेगी।

स्‍पाइसजेट द्वारा घरेलू कार्गो की ढुलाई  ( 09.4.2020को)

दिनांक उड़ानों की संख्‍या टन भार किलोमीटर
09-04-2020 16 133.80 16,795

स्पाइसजेट द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय कार्गो की ढुलाई ( 09.4.2020को)

दिनांक उड़ानों की संख्‍या टन भार किलोमीटर
09-04-2020 5 53.77 13,316

ब्लू डार्ट के कार्गो की ढुलाई  09.04.2020 को)

दिनांक उड़ानों की संख्‍या टन भार किलोमीटर
09-04-2020 12 195.100 12,642.65

Related Articles

Back to top button