देश-विदेश

ट्रकों और गुड्स कैरियर की इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट की आवाजाही पर कोई रोक नहीं : MHA

अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवावास्‍तव ने कहा कि सभी ट्रकों और गुड्स कैरियर की इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो। ट्रक में ड्राइवर और उसके साथ एक व्यक्ति को मंजूरी दी गई है। बता दें कि अब से थोड़ी देर पहले स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस दौरान इसकी जानकारी दी गयी।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 9373 तक पहुंच गयी है। जबकि मरने वालों की संख्या 335 है। लगातार बढ़ रहे संकट को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन का एलान किया है। हालांकि इस दौरान कुछ-कुछ चीज़ों पर छूट भी दी गयी है। जिसमें मेडिकल, राशन और सब्जी की दुकानें शामिल है। अब ट्रकों और गुड्स कैरियर की इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट की आवाजाही की भी मंजूरी दे दी गयी। Source  पुणे समाचार

Related Articles

Back to top button