देश-विदेश

दिल्ली में एंबुलेंस के रूप में ओला की 110 और उबर की 91 टैक्सियां दौड़ेंगी, केजरीवाल सरकार का फैसला

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी की वजह से एंबुलेंस सेवा पर पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए ओला और उबर से 200 टैक्सियों को किराए पर लेने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक कोरोना के कम गंभीर मरीजों को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए ओला की 110 और उबर की 91 टैक्सियों को किराए पर लिया गया है.

आदेश के मुताबिक इन टैक्सियों का इस्तेमाल एंबुलेंस की तरह किया जाएगा. साथ ही यह केंद्रीयकृत दुर्घटना एवं ट्रॉमा सेवा (कैट्स) के निदेशक के अधीन होंगी.

कोरोना का कोहराम जारी

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है. लॉकडाउन के बावजूद भी संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6767 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा मामले हैं.

वहीं पिछले 24 घंटों में 147 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक एक लाख 31 हजार 868 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. 54 हजार 441 लोग ठीक भी हुए हैं. Source ABP न्यूज़

Related Articles

Back to top button