देश-विदेश

प्रधानमंत्री ने बिहार की एक फैक्ट्री में ब्वॉयलर फटने की दुर्घटना के मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरनगर की एक फैक्ट्री में ब्वॉयलर विस्फोट के कारण मरने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

“बिहार के मुजफ्फरपुर की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने बिहार के मुजफ्फरनगर की एक फैक्ट्री के ब्वॉयलर में विस्फोट के पीड़ितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि दिये जाने को भी स्वीकृति दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में बताया हैः

 “प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरनगर में एक फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकट सम्बंधियों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये रुपये अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। घायल लोगों में से प्रत्येक को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे।”

Related Articles

Back to top button